सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तर पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विशेष प्रकाश डाला। सप्तशक्ति संगम की संयोजिका प्रतिमा एवं सह- संयोजिका सुरभि केला ने कार्यक्रम के अन्य प्रमुख बिंदुओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुल 20 प्रधानाचार्य एवं 15 बहनें उपस्थित रहीं। विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी, प्रबंधक राजीव अग्रवाल तथा शैक्षिक प्रभारी अशोक कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर पूजा पाराशर, जोया राना ,नीलम भारद्वाज, रेखा पाठक, अंजू वार्ष्णेय, राजकुमारी, शिखा गुप्ता एवं कुशलपाल उपस्थित रहे।