प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अलीगढ़ में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारतीय जनता पार्टी के नेता सैयद अशहर इस्लाम राजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेंटर पॉइंट चौराहे पर जोरदार आयोजन कर पीएम मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर आम जनता को शरबत का वितरण किया और खुशियों का इजहार किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोल विधायक अनिल पाराशर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। मीडिया से बातचीत में सैयद अशहर इस्लाम राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास के नए आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान यहां कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मानव महाजन, सुशील मित्तल,मोनू अग्रवाल,गुनीत मित्तल,धर्मेंद्र रौनक,पंकज वर्मा,मोहम्मद शाहनवाज़,मुशीर अहमद,मोहम्मद मोमिन, अब्दुल समद,अमान,रेहान,सोहेल और आशीष गोयल समेत अनेक प्रबुद्ध लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।