प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोयला मंत्रालय भारत सरकार में निदेशक शशी सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र पाल सिंह गुड्डू ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पार्टी संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें समाज हित से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी सेवा पखवाड़ा अभियान के निमित्त भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज खैर में हुए रक्तदान कार्यक्रम में लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया। अलीगढ़ चेरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन खैर संजय शर्मा, रजनी दिलेर, भाजयुमो खैर नगर अध्यक्ष अनमोल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक रोहित भाटी, अखलेश कुमार, मोहित लोधी, विपिन चौधरी, सौरभ कंसल, अरुण चौधरी, हिमांशु, विनय, कपिल, रजत, पवन, मनोज कुमार, देवराज, अमित, भानुप्रताप, जितेंद्र कुमार, नंदू, प्रदीप, उवेश, दीपांशु, अतुल आदि सम्मिलित हुए।