राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को जिला प्रशासन के सहयोग से विकसित उत्तर प्रदेश 2047, समृद्ध उत्तर प्रदेश विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से संवाद कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि और तकनीक के क्षेत्र में विकास को गति देने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समूह चर्चा कर विजन साझा किया और सरकार की ओर से जारी विकास कार्यों पर आधारित बुकलेट भी वितरित की गई। जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भालचंद्र त्रिपाठी ने छात्रों के सुझाव ध्यान से सुने और कहा कि प्रतिभागी अपने सुझाव क्यूआर कोड के माध्यम से सीधे सरकार तक पहुंचाए। संगोष्ठी का सफल समन्वय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गगन प्रताप सिंह ने किया।