8 यूपी बटालियन के तत्वावधान में वृहद पौधारोपण अभियान के तहत एक कैडेट, एक पौधा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएस कॉलेज में 350 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व मेजर एके सिंह, एनसीसी अफसर विवेक कुमार, लेफ्टिनेंट विपिन कुमार और फर्स्ट अफसर भूपेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर मेजर एके सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। अभियान के अंतर्गत कॉलेज परिसर को हरित पट्टी में बदलने का संकल्प लिया गया। एनसीसी अधिकारियों ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए बताया कि प्रत्येक पौधा धरती के स्वास्थ्य की रक्षा करता है। इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण में योगदान दिया। इस पौधारोपण महा अभियान में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, डीएस कॉलेज, एस वी कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, केआईसी खैर आदि कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव, जीसीआई गरिमा सिंह, जीसीआई पायल आदि उपस्थित रहे।