रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ पर्ल ने अलीगढ़ क्लब के कार्यकारी चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने पर अखिल अग्रवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष RTN सीए राजीव वार्ष्णेय, सचिव RTN नवीन वर्मा, कोषाध्यक्ष RTN सीए रोहित कुमार, अतुल वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे। क्लब ने अखिल अग्रवाल को नई भूमिका में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं देकर उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया। अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय ने अग्रवाल की समर्पण भावना और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।