जिले में 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर समन्वय बैठकें और माइक्रो प्लान तैयार किए जाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 19 सितंबर को तहसील स्तरीय समन्वय बैठकें, 20 सितंबर को जिला स्तरीय प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक, 24-27 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों की संवेदीकरण बैठकें, 24-26 सितंबर तक स्थानीय निकायों की बैठकें, 26-27 सितंबर को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठकें, और 3 अक्टूबर को जिला स्तरीय द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी।