इफको द्वारा जट्टारी ब्लॉक के टप्पल स्थित बहुउद्देशीय समिति में ब्लॉक स्तरीय नैनो डीएपी और नैनो यूरिया उपयोग प्रोत्साहन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी रहे, जबकि अध्यक्षता सुन्दर सिंह ने की। गोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशरफ अली रहे और संचालन इफको के क्षेत्र प्रबंधक बीके निगम ने किया। इस अवसर पर एडीओ कोऑपरेटिव यशपाल तोमर, सहकारी संघ जट्टारी अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, समिति सचिव दिगंबर शर्मा, किसान यूनियन से भोला चौधरी और ब्लॉक की सभी सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे। इफको बाजार से अमित भारद्वाज और वेदप्रकाश सहित लगभग 110 किसानों ने भाग लिया। अमित भारद्वाज ने विभिन्न फसलों में नैनो उर्वरकों की प्रयोग विधि और लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी रबी की फसलों में बीज शोधन और खड़ी फसल पर स्प्रे के रूप में नैनो डीएपी का उपयोग किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने आश्वस्त किया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को खतौनी आधारित, समय पर डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।