डीएस ग्राउंड पर चल रहे फ्यूजन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में फ्यूजन ईगल्स ने फ्यूजन पैंथर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फ्यूजन ईगल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी फ्यूजन पैंथर्स की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मिलन वार्ष्णेय ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए, जबकि संदर्भ शर्मा (37 रन) और हर्ष शर्मा (29 रन) ने मिडिल ऑर्डर को संभाला। ईगल्स की ओर से अभिषेक और तन्मय वार्ष्णेय ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्यूजन ईगल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले 5 ओवर में ही 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान राहुल चौधरी ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 101 रन ठोक डाले और 14वें ओवर में 156 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर टीम को जीत दिला दी। मैच जीतकर ईगल्स फाइनल की पहली टीम बनी। शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेतु अग्रवाल ने प्रदान किया। मैच में सुमित एडमिन और सोनू वार्ष्णेय ने कमेंट्री की, स्कोरिंग तरुन सैमसंग ने की जबकि अंपायरिंग नीरज कामख्या और हिमांशु ने संभाली। इस अवसर पर संयोजक मयंक सिंघल कमल मित्तल, संस्थापक शिवम गुप्ता, अध्यक्ष शोहित वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष भरत उप्पल, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग और क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।