मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य अवधि में कोई वृद्धि नहीं होगी। पीएम सूर्य घर योजना में कासगंज की स्थिति असंतोषजनक रही। मुख्यमंत्री आवास योजना में एटा और हाथरस को ए, कासगंज को बी और अलीगढ़ को सी श्रेणी में रखा गया। मंडल में 8 वृहद गौ संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 3 जल्द तैयार होंगे। मृत गायों का अंतिम संस्कार एसओपी के अनुसार करने के सख्त निर्देश दिए गए। फार्मर रजिस्ट्री योजना का 50% कार्य पूरा हो चुका है, शेष को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए गए। वहीं, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना में अब तक 844 प्रकरणों में सहायता दी गई है। बैठक में डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम हाथरस राहुल पाण्डेय, डीएम कासगंज प्रणय सिंह समेत सभी सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त मंशा राम यादव, उप निदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।