कासिमपुर तापीय परियोजना में अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल हुई सफल
Spread the love

कासिमपुर विद्युत तापीय परियोजना में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन के तहत अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई। ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिसाव क्षेत्र को सील किया, वाटर कर्टेन बनाई और 5 कैजुअल्टी को सुरक्षित रेस्क्यू किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और परियोजना अधिकारियों ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और इसे संतोषजनक बताया। इस मौके पर तहसीलदार कोल स्वेता जिंदल, आपदा विशेषज्ञ व मॉक ड्रिल कोओर्डिनेटर दीपक मिश्रा, आपदा सहायक आदित्य कुमार, सहायक निदेशक कारखाना कमलेश कनौजिया, सीएफओ अग्नि शमन विभाग मुकेश कुमार, सेफ्टी आफिसर संजीव कुमार सिंह, यूपी सिविल डिफेन्स इन्सपेक्टर सीपी सिंह, सीएचसी जवां के अधिकारी एवं स्टॉफ, मीडिया कर्मी एवं हरदुआगंज तापीय परियोजना प्रशासन की ओर से मुख्य महाप्रबन्धक इंजी. राजकुमार, मुख्य अभियन्ता इंजी. संजय कुमार वर्मा, मुख्य अभियन्ता प्रशासन इं. अवधेश कुमार सागर, अधीक्षण अभियन्ता इं. पुष्पेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता इं. राजीव कुमार, वैयक्तिक सहायक इं. नवीन निश्चल, अधिशासी अभियन्ता एस एण्ड ईटीडी, सीएमओ प्रोजेक्ट हॉस्पिटल डॉ. संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता इं. रोहित कुमार, इं. संजय सिंह चौहान, राजेश देव एवं वी. चौधरी शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *