इगलास के सहारा खुर्द-पाताल खेड़िया में 26 सितंबर को भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर पुरीपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का विशेष आगमन होगा। जिसको लेकर आज एक स्कूल में पत्रकार वार्ता में चन्द्रमोलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। ट्रंस्ट के संरक्षक विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द राष्ट्र धर्म सभा को संबोधित करेंगे तथा प्राचीन शिव मंदिर के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और गणमान्य अतिथियों के उपस्थित होने की संभावना है। स्वामी पूर्णानंद पुरी जी महाराज ने कहा कि अलीगढ़ जनपद में सहारा खुर्द का यह मंदिर अत्यंत ऐतिहासिक है जिसकी शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने की थी। ऐसे दिव्य स्थान को भव्य रूप देने का काम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जो पूरे भारतवर्ष के सनातन प्रेमियों के लिए अनुकरणीय है। श्री चन्द्रमोलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट पत्रकार वार्ता में उपस्थित महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा एक पुराने और ऐतिहासिक मंदिर को भव्य रूप देने का संकल्प अत्यंत अनुकरणीय है। इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री नरेंद्र सांगवान,कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन अग्रवाल और डॉक्टर अशोक पांडे भी मौजूद रहे।