एसएमबी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Spread the love

एसएमबी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह, एसएमबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक बाबू लाल शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, जिला समन्वयक प्रवीन मित्तल एवं नोडल अधिकारी लीना कटारा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। नोडल अधिकारी लीना कटारा ने प्रतियोगिता से संबंधित नियमों की जानकारी प्रतिभागी टीमों एवं शिक्षकों को दी। प्रतियोगिता में जिले के पाँच स्कूल टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने ब्रास बैंड और पाइप बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। निर्णायक मंडल में बैंड वादक मुन्ने खां (पीएसी) और आरक्षी रोहित एवं राहुल शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में एसएमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में पाइप बैंड (बालक वर्ग) में निहार मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम, ब्रास बैंड (बालक वर्ग) में ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने द्वितीय और लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्रास बैंड (बालिका वर्ग) में चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *