अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. पंडित विनोद गौतम की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एसबीबीएम इंटर कॉलेज क्वार्सी रामघाट रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत उनकी पत्नी बीना गौतम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। उपस्थित परिवारजनों व गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अनुराग गौतम ने उनके जीवन, विचारों और योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। परिवार और समाज के लोगों ने मिलकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में यहां पर अंशुल गौतम, प्रधानाचार्य भंवर पाल सिंह चौहान,डॉ.निष्ठा गौतम,सार्थक गौतम, चंद्रभान शर्मा,कृष्ण मुरारी शर्मा,वीनू शर्मा,सरोज पालीवाल,विपिन शर्मा, नरोत्तम सिंह,जसवंत सिंह,दीक्षा सेंगर, मीना सारस्वत,मनोज पाठक,कमल कौशिक और सत्येंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।