शेखर सर्राफ कबड्डी महासंग्राम सीजन 4 का शुभारंभ आज आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के निकट मैदान पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गोविंद (विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलीगढ़) तथा उद्घाटनकर्ता मृगांक शेखर पाठक (एसपी सिटी अलीगढ़) ने संयुक्त रूप से स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सुमित सर्राफ की माता लाजेश कुमारी ने सभी विशिष्ट अतिथियों व प्रायोजकों को मोती की माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। मृगांक शेखर पाठक नेअअपने संबोधन में कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को मंच देकर स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है। सुमित सर्राफ ने कहा कि यह महासंग्राम हमारे दिवंगत मार्गदर्शक स्व. शेखर सर्राफ की स्मृति और उनके खेल-प्रेम को समर्पित है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में माहेश्वरी सुपर किंग ने दरबार वॉरियर्स को 51–33 से हराया,आक्रूर सेना ने बालाजी रॉयल को 42–24 से, छर्रा लायंस ने आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग को 35–15से, योद्धा ने कृष्ण फैब्रिकेशन को 41–29से, दरबार वॉरियर्स ने बालाजी रॉयल को 45–18 से, माहेश्वरी सुपर किंग ने कृष्ण फैब्रिकेटर पर 43–23से जीत दर्ज की। इस मौके पर आकांक्षा सर्राफ, शिवानी माहेश्वरी, देविकी माहेश्वरी, रुचिका मल्होत्रा, स्वाति मोहता, एकता शर्मा, कुमारी संस्कृति सर्राफ, सुमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, गोपाल वार्ष्णेय, एडवोकेट यावर खान, वरुण मल्होत्रा, नवनीत माहेश्वरी, संजय माहेश्वरी, मजहर उल कमर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।