लायंस क्लब अलीगढ़ द्वारा सेवा कार्य की श्रृंखला में खर्राटों के खतरे (स्लीप एपनिया) विषय पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विकास जैन ने की। जबकि मंच सज्जा लायन प्रदीप कुमार गुप्ता ने कराई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आशीष जैन (डायरेक्टर एवं हेड, रेस्पिरेट्री मेडिसिन, मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली) ने स्लीप एपनिया के कारण, दुष्परिणाम, इलाज और बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्लीप हाइजीन पर भी उपयोगी सुझाव दिए। सचिव लायन डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष लायन अभिषेक वार्ष्णेय ने कार्यक्रम संयोजन में सहयोग किया। अंत में क्लब अध्यक्ष ने मुख्य वक्ता का सम्मान किया और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। रीजन चेयरपर्सन लायन सीए अवन कुमार सिंह, जोन चेयरपर्सन लायन गुलशन नेहरू, लायन डॉ एस पी सिंह ,लायन महेश चंद गुप्ता, लायन सीए संजय गोयल , लायन मुनेष गोयल , लायन कौशल नेहरू, लायन सुरभि जैन, लायन भगवान स्वरूप लायन सैयद नदीम अहमद, लायन सोहेल अहमद, लायन विष्णु गुप्ता , लायन सुरेंद्र राजपूत कृष्णा गुप्ता, बबीता गोयल , राजेंद्र अग्रवाल , राजीव कुमार एवं मैक्स कोऑर्डिनेटर अजय राजपूत आदि उपस्थित रहे।