35 से अधिक झांकी और आतिशबाजी के साथ धूमधाम से निकली श्रीराम बारात
Spread the love

श्री रामलीला गौशाला कमेटी के तत्वाधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल द्वारा आयोजित भव्य राम बारात का आयोजन हुआ। पंडित श्री राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में रामचंद्र जी का पूजन अध्यक्ष विमल अग्रवाल और सचिव अरविंद अग्रवाल द्वारा किया गया। बारात का प्रारंभ टीकाराम मंदिर स्थित सेंटर पॉइंट से हुआ और यह अतरौली अड्डा, रामघाट रोड, विष्णुपुरी, गुरुद्वारा रोड होते हुए नौरंगाबाद पुल और अंत में जनकपुरी रामलीला भवन तक गई। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए और पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राम बारात में रंग-बिरंगी लाइटों और जोरदार आतिशबाजी के साथ 35 से अधिक झांकियों को शामिल किया गया। शोभा यात्रा में मां काली जी का पूजन हरी दीपक मित्तल, प्रकाश गुप्ता और भूपेंद्र सिंह ने किया। मां काली ने यात्रा के दौरान कई करतब भी दिखाए। दिल्ली, आगरा सहित अन्य जिलों के पांच बैंड ने बारात की शोभा बढ़ाई। बारात में दो गोरिल्ला आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल अग्रवाल,सचिव अरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष टी एन मित्तल,वित्त संयोजक अनु बीड़ी,संयोजक संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, राजेश गर्ग, ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग,सीए पीयूष अग्रवाल,भव्य अग्रवाल, गौरव आनंदम, डॉ.हर्ष गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय, शिखर अग्रवाल मीरा, अभिनव वार्ष्णेय ड्रेस, अमित वार्ष्णेय,अनिल सेंगर,हरीश सैनी पार्षद, डीके गुप्ता, पवन खंडेलवाल, गुंजित वार्ष्णय, शुभम गर्ग सरिया, गौरव मित्तल, मोहित वार्ष्णेय, विशाल चंद्र,रॉबिन वार्ष्णेय,अमित वार्ष्णेय,मोहित अरोड़ा, मनोज वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *