पूर्व सदस्य विधान परिषद जगवीर किशोर जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक और स्नातक मतदाता चुनाव में निष्पक्ष निर्वाचन की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। जैन ने आरोप लगाया कि 19 सितंबर को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित कर दलीय आधार पर अपने दल के गुणगान के लिए शिक्षक वर्ग पर दबाव डाला गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय कार्य दिवस में अधिकारियों द्वारा अध्यापकों को शिक्षण कार्य छोड़कर भाजपा कार्यालय, कयामपुर मोड़ अलीगढ़ में उपस्थित होने का आदेश दिया गया। पूर्व MLC ने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग और आला अधिकारी सरकार के दबाव में कार्य करने के लिए मजबूर हैं, जिससे निष्पक्ष निर्वाचन पर सवाल उठ रहे हैं।