लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का लोक भवन से शुभारंभ किया। लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने देखा और सुना। कार्यक्रम में सीएम ने 1647 थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, एसओपी पुस्तिका का विमोचन और लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड, वन स्टॉप सेंटर, पिंक बूथ और महिला बीट जैसी व्यवस्थाओं ने बेटियों में सुरक्षा का भाव बढ़ाया है। यह अभियान 22 सितंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसके दौरान पुलिस अधिकारी महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश पुलिस बल में महिलाओं की संख्या 10,000 से बढ़कर 44,000 से अधिक हो गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह,एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो. तारिक मंसूर,विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, विधायक कोल अनिल पाराशर, राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, महापौर प्रशांत सिंघल, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा समेत मण्डलायुक्त संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, जेसी इंडस्ट्रीज बीरेन्द्र कुमार, सीएमओ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ उपस्थित रहे।