इफको द्वारा ब्लॉक स्तर पर नैनो डीएपी एवं यूरिया उपयोग प्रोत्साहन गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक परिसर जवां में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेंद्र सिंह ने की और संचालन इफको इगलास प्रभारी गोपाल सिंह ने किया। ब्लॉक प्रमुख ठा. हरेंद्र सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं गन्ने की 100 बीघा फसल में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का प्रयोग किया। जिसके परिणामस्वरूप गन्ने की लंबाई अधिक हुई और बंधाई दो बार करनी पड़ी। उन्होंने नैनो उर्वरकों को अत्यंत प्रभावकारी बताया। ग्राम फरीदपुर के पूर्व प्रधान कुसुम बिहारी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा इस अवसर पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने नैनो उर्वरकों की उपयोग विधि, लाभ एवं पारंपरिक उर्वरकों की तुलना में इनके प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रबी की फसलों में बीज शोधन और खड़ी फसल पर स्प्रे के लिए नैनो डीएपी का उपयोग अधिक उत्पादन, कम लागत और गुणवत्तायुक्त पैदावार के लिए अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम में एसएफए राहुल कुमार, जवां सचिव प्रमोद कुमार सिंह, बीज गोदाम प्रभारी हितेंद्र बिश्नोई, ग्राम प्रधान तेजपुर वीरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।