श्री अग्रवाल युवा संगठन ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2025 की औपचारिक घोषणा की। संगठन अध्यक्ष एड. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बीते 35 वर्षों से अग्रसेन जयंती आयोजन किया जा रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष एवं जयंती संयोजक अभिनव अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती 5 अक्तूबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा सहित अनेक कार्यक्रम होंगे, जिनका प्रमुख आयोजन श्री अग्रसेन चौक पर संपन्न होगा। 22 सितंबर को महाराज अग्रसेन के दिवस पर महालक्ष्मी पूजन, कन्या पूजन, द्रौपदी चीर हरण मंचन, डांडिया रास एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। महामंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि आगामी 28 सितंबर को संगठन द्वारा प्रस्तावित नि: शुल्क नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर का आयोजन हाथरस अड्डा स्थित राजधानी कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा, दवाई वितरण एवं मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन डॉक्टरों की सलाह दी जाएंगी। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, आशीष अग्रवाल कोठी, राहुल गोयल जलेसर, नवीन अग्रवाल जलेसर, राहुल गर्ग बीमा, सी ए प्रखर गर्ग, विपिन गोयल, अंकुर अग्रवाल टिंबर आदि उपस्थित रहे।