माँ पीताम्बरा पीठ माँ बगलामुखी मंदिर, तालसपुर गेट के पास शनिवार को भगवान गणेश जी पूजन, पंचांग पीठ और नवग्रह पीठ का पूजन विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने महामृत्युंजयश्वर महादेव पूजन और पितृ शांति महायज्ञ का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाआरती और प्रसाद वितरण भी किया गया। मुख्य रूप से पं. जवाहरलाल शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, रजत शास्त्री, उमाकांत शास्त्री, अखिलेश अवस्थी, भुवनेश शास्त्री, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी और अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।