प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 21 सितंबर को भाजयुमो युवा मोर्चा द्वारा नमो मैराथन युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भाजयुमो जिला और महानगर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी और महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि लगभग 5000 युवा इस दौड़ में भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद फतेहपुर सीकरी और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर रहेंगे। मैराथन दौड़ सुबह 6 बजे महारानी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम से शुरू होकर केला नगर चौराहा, मेरिस रोड चौराहा, किशनपुर तिराहा से होते हुए स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र पाल सिंह गुड्डू, कुंवरजीत सिंह, पीयूष सिंघल, आकाश गुप्ता, मोहित लोधी और अभिषेक सक्सेना उपस्थित रहे।