फ्यूजन क्लब द्वारा आयोजित डीएस धर्म समाज कॉलेज के मैदान पर फ्यूजन प्रीमियर लीग के तीसरे लीग मुकाबला फ्यूजन पैंथर्स व फ्यूजन टाइगर्स के बीच खेला गया। फ्यूजन पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फ्यूजन टाइगर्स के ओपनर बल्लेबाज गोपाल मित्तल ने 34 तीसरे क्रम के बल्लेबाज करन सचदेवा ने 36 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली अपनी टीम को 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रनों तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूजन पैंथर्स के सलामी बल्लेबाज शोहित वार्ष्णेय के 40 व मिलन वार्ष्णेय के 44 रनों की धमाकेदार शुरुआत कर टीम के लिए 94 रनों के साझेदारी की। तीसरे क्रम पर उतरे कप्तान संदर्भ शर्मा ने भी ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली। फ्यूजन पैंथर्स 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टाइगर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई। करन सचदेवा को मेन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायरिंग सुमित एडमिन,हिमांशु व स्कोरिंग तरुन सैमसंग एवं कमेंट्री सोनू वार्ष्णेय व रूपम गुप्ता ने की। इस अवसर पर संस्थापक शिवम् गुप्ता ,सह संस्थापक अभिनव गांधी,संयोजक कमल मित्तल, मयंक सिंघल अध्यक्ष शोहित वार्ष्णेय,महामंत्री आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष भरत उप्पल,कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।