भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति जागरूकता और इतिहास से जुड़ाव बढ़ाना था। इसके लिए प्रतिभागियों को भारत को जानो नामक पुस्तक दी गई, जिसमें भारत के गौरवशाली अतीत और नए भारत की उपलब्धियों की जानकारी थी। प्रतियोगिता में कुल 398 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 199 कनिष्ठ वर्ग और 199 वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सरस्वती विद्या मंदिर, हाथरस वाला पेज: कनिष्ठ वर्ग के 76 प्रतिभागी, प्रतियोगिता का संचालन संदीप नक्षत्र, अजय राठी और शुभम राज सेंचुरी ने किया। जीवनदीप पब्लिक स्कूल: कनिष्ठ वर्ग के 46 प्रतिभागी, संचालन में संजीव वार्ष्णेय वैभव, डॉ. नीलिमा जोशी, सचिन अग्रवाल और विजयकांत वार्ष्णेय रहे। सर्वोदय पब्लिक स्कूल: कनिष्ठ वर्ग के 28 और वरिष्ठ वर्ग के 66 प्रतिभागी, संचालन संजीव वार्ष्णेय वैभव, निखिल वार्ष्णेय, अमित कुमार वार्ष्णेय और कुलदीप शर्मा ने किया। कृष्ण गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल: कनिष्ठ वर्ग के 49 और वरिष्ठ वर्ग के 133 प्रतिभागी, संचालन निखिल वार्ष्णेय, पवन जिंदल और सौरभ सीसीटीवी ने किया। चारों विद्यालयों में प्रतियोगिता के प्रति छात्रों और शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला। विद्यालयों के प्राचार्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए वैभव शाखा से आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग जारी रखने की अपील की।