रैपिडो बाइक टैक्सी राइडर्स ने सोमवार को कंपनी पर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल की। मैरिस रोड पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राइडर्स ने अपनी मांगें रखीं। हड़ताल का नेतृत्व अभिषेक सक्सैना सनातनी ने किया। राइडर्स का आरोप है कि रैपिडो की नई इंसेंटिव स्कीम में काम 3 शिफ्ट में बंट गया है, राइड और किलोमीटर टार्गेट बढ़ा दिए गए हैं। इंसेंटिव राशि इतनी कम कर दी गई है कि उनकी प्रतिदिन की आय दिहाड़ी मजदूरों से भी कम हो गई है। इसके अलावा, कर्मचारियों को यूनिफॉर्म और हेल्मेट उपलब्ध नहीं कराए जाते। दुर्घटना जीवन और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं नहीं मिलतीं। राइडर्स ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी शीघ्र ही उनके हितों की रक्षा नहीं करती है। आगामी सोमवार से वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल में अभिषेक सक्सैना सनातनी, ललित, रोहित, सुमित, सतेन्द्र, मोनू शर्मा, पंकज, सौरभ, संदीप, शिवम, आबिद अली, अदनान अली, तरुण राज, गौरव सिंह, पवन, नीरज, फैजान, विकास चौहान, गोविंद, सलमान, आर्यन, दिनेश, गौरव, हेमंत सहित कई राइडर्स शामिल रहे।