छोटे दुकानदार अभी पुराने स्टॉक का बहाना बनाकर नहीं दे रहे नईं जीएसटी दरों का लाभ: सतीश महेश्वरी
Spread the love

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की साप्ताहिक बैठक में प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी ने बताया कि कई सामानों पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं और इसका सीधा लाभ जनता को मिलना सरकार की प्राथमिकता है। बड़े आइटम जैसे ऑटोमोबाइल, फ्रिज, एसी, टीवी आदि पर डीलरों ने रेट कम कर दिए हैं, लेकिन अधिकांश छोटे दुकानदार पुराने स्टॉक का बहाना बनाकर रेट कम करने से बच रहे हैं। सतीश महेश्वरी ने कहा कि घी और अन्य सामान पर जीएसटी कम होने के बावजूद मिठाई के दाम बरकरार हैं। कंपोजिशन में आने वाले दुकानदारों को केवल 1 फीसदी टैक्स देना होता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वार्ष्णेय ने कहा कि रेट कम करना अनिवार्य है। यदि कोई दुकानदार रेट कम नहीं करता है, तो इसकी शिकायत सरकार के मोबाइल नंबर 8800001915 या राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के टेलीफोन नंबर 1915 पर की जा सकती है। कोषाध्यक्ष किशन गुप्ता ने भी कहा कि व्यापारियों को सरकार की मंशा के अनुसार ग्राहकों को घटी जीएसटी दरों का लाभ देना चाहिए। बैठक में दीपक अग्रवाल कोरल, दाऊदयाल गुप्ता अनुपम वार्ष्णेय, अनिल राठी, सतीश शर्मा, सोमदत्त शर्मा, अशोक भारद्वाज,शशांक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *