नम आंखों से दी नरेंद्र को अंतिम विदाई
Spread the love

अलीगढ़ मलूक चंद कॉटन ऑयल मिल के नरेंद्र मोहन अग्रवाल को आज लोगों ने अंतिम विदाई दी,हसमुख स्वभाव के नरेंद्र मोहन अग्रवाल का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था,जिसके चलते वो दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट थे, आज देर रात नरेंद्र मोहन अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में अंतिम सांस ली ,नरेंद्र मोहन अग्रवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली से अलीगढ़ आज सुबह लाया गया ,आज दोपहर 12:00 बजे अंतिम यात्रा उनके निज निवास मलूकचंद्र कॉटन ऑयल मिल से नुमाइश ग्राउंड पहुंची जहां पर उनके बड़े बेटे शिवांग मोहन अग्रवाल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी,इस दुख की घड़ी में अलीगढ़ के प्रतिष्ठित उद्यमी प्रवीण मंगला(ओजोन),अरविंद लिबर्टी,राजीव शर्मा(कावेरी)दिंकल अग्रवाल(देव मोटर्स)विक्रम सिंह(लाविसटा), अंकुश प्यूमा,वैभव मस्कट, सुभाष हरकुट,शरद अग्रवाल(आईटीसी होटल), संजीव अग्रवाल(होमफिट)पूर्व विधायक विवेक बंसल सहित नेता सामाजिक एवं बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से विदाई दी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *