ईडन पार्क ग्राउंड पर खेले गए फ्यूजन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में फ्यूजन ईगल्स ने फ्यूजन टाइगर्स को 1 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी ईगल्स ने टाइगर्स को 15 ओवर में 6 विकेट पर 87 रनों पर रोक दिया। टाइगर्स की ओर से आकाश गर्ग ने 31 रन और सौम्य सूद ने 14 रन बनाए। ईगल्स की ओर से कप्तान राहुल चौधरी ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल्स की शुरुआत भी कमजोर रही और शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन नीतीश गौर (35 रन) और अभिषेक अन्ना (नाबाद 19 रन) की पारियों की बदौलत ईगल्स ने आखिरी क्षणों में मैच 1 विकेट से जीत लिया। राहुल चौधरी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। अंपायरिंग सुमित एडमिन हिमांशु स्कोरिंग तरुन सैमसंग कमेंट्री सोनू वार्ष्णेय व रूपम गुप्ता ने की संस्थापक शिवम् गुप्ता ,सह संस्थापक अभिनव गांधी , संस्थापक उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ,संयोजक कमल मित्तल मयंक सिंघल, अध्यक्ष शोहित वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष भरत उप्पल , महामंत्री आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग ,कार्यकारिणी सदस्य करण सचदेवा शैलेन्द्र पाल सिंह अर्जुन पचौरी और क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।