रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ पर्ल ने समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए पूर्व अध्यक्ष स्व. मनोज जादौन की स्मृति में मलखान सिंह महिला अस्पताल को चाइल्ड वॉर्मर मशीन दान की। यह मशीन नवजात शिशुओं की देखभाल और जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन अखिल अग्रवाल, अध्यक्ष सीए राजीव वार्ष्णेय, सचिव नवीन वर्मा, कोषाध्यक्ष सीए रोहित खंडेलवाल, सीएमएस डॉ. तैय्यब, एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा सहित कई गणमान्य लोग और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सेवा कार्य रोटरी के मूल मंत्र सेवा से ऊपर कोई धर्म नहीं की सच्ची अभिव्यक्ति है।