श्रीमद बृह्मानंद इंटर कॉलेज रामघाट रोड में विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम का नेतृत्व व मंच संचालन शिक्षक भूपेंद्र सिंह ने किया। प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन प्रबंधक बाबू लाल शर्मा और प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में प्रबंधक ने मुख्य वक्ता के रूप में विज्ञान में अनुसंधान और नवाचार की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया। इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित रचनात्मक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रस्तुति कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मॉडलों का मूल्यांकन करने के लिए सतीश कुमार, श्री कृष्ण शर्मा, किशोर सिंह, सीपी सिंह और यतींद्र कुमार सिंह ने विशेषज्ञ निर्णायक मण्डल का कार्य किया। उन्होंने नवाचार, प्रयोगात्मक दक्षता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। इस वर्ष की श्रेष्ठ प्रस्तुति वंश सैनी, कैडेट् आशु, पारस कुमार, तथा अभिषेक गुप्ता की रही। ये सभी मॉडल अग्रिम स्तर प्रदर्शनी हेतु भेजे जाएंगे! आशु का मॉडल “सेव वॉटर” में जल संरक्षण और सतत विकास का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिक्षक निखिल वर्मा एनसीसी कैडेट्स ने विशेष सहयोग प्रदान किया! कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व शिक्षक साथी उपस्थित रहे।