रेलवे रोड स्थित इंद्रा मार्केट में नवरात्रि फलाहार समिति द्वारा नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी का भव्य पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित लोकेश शास्त्री ने किया। इस अवसर पर माँ भगवती का अनोखा श्रृंगार किया गया और मातारानी की लाल चुनरी उड़ाई गई। भजन संध्या के दौरान महाआरती का आयोजन दिनेश ज्वेलर्स और समस्त व्यापारी बंधुओं, पूर्व मेयर शकुंतला भारती और राजेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। सीमा वार्ष्णेय ने “सत्यम शिवम सुंदर प्रेमलता”, गॉड बालाजी महाराज को समर्पित भजन प्रस्तुत किया। शकुंतला भारती ने “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” और कान्हा वार्ष्णेय ने मुझे रास आ गया है भजन गाए। कार्यक्रम में माँ काली और लड्डू गोपाल जी की भव्य झाँकी भी सजाई गई, जिसे देखकर भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाए और वातावरण भक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा, सौरव महेश्वरी, प्रमोद सिंघल, जीतू वार्ष्णेय, मनोज नोहझील, अतुल राजा, कृष्णा, सीमा वार्ष्णेय, दीपक साई, टीटू, सरदार, उषा वार्ष्णेय, ख्यालीराम, दुर्गेश वार्ष्णेय, मास्टर ओमप्रकाश वार्ष्णेय सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।