जीटी रोड स्थित साईं आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देहदान कर्त्तव्य संस्था ने उपस्थित जनसमूह को नेत्र और देहदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैद्य धन्वन्तरि की मूर्ति को माला पहनाकर और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। देहदान कर्त्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने उपस्थितों को कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया। साई कॉलेज के चेयरमैन राकेश गुप्ता ने कहा कि संस्था मानवता सेवा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और आयुर्वेदिक चिकित्सा विश्व में अपनी अलग पहचान बना रही है। डॉ अंकित गुप्ता ने आयुर्वेदिक चिकित्सा की प्राचीन और प्रभावकारी प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को नेत्र और देहदान के प्रति संकल्पित होना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा कि नेत्र/देहदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है और इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं कर सकता। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राज कुमार ने पंचकर्म के लाभों और अपने सोरियासिस केस का अनुभव साझा किया। सभी सदस्यों का पौधा भेंटकर पटका से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. डीके वर्मा, डॉ. संजय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अजय राणा, एडवोकेट अनिल राज गुप्ता सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।