उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर तक जनपद जौनपुर के राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज, सिग्रामऊ में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में अलीगढ़ की होनहार खिलाड़ी कुमारी उत्कर्षा सैनी ने इतिहास रचते हुए 117 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने राष्ट्रीय पदक विजेता राधिका को हराकर अपने विद्यालय लेफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज, अलीगढ़ का नाम रोशन किया। उत्कर्षा सैनी और उनकी माता एवं कोच मीनाक्षी गौड़ को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन और जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा एएमयू जिम्नेज़ियम हॉल में स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि यदि देश की बेटियाँ शारीरिक रूप से शक्तिशाली होंगी तो समाज और राष्ट्र भी सशक्त कहलाएगा। वेटलिफ्टिंग केवल एक खेल नहीं बल्कि शारीरिक शक्ति की जननी है। इस अवसर पर एएमयू पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिज़वान, बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ, कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी, स्टूडेंट लीडर जानिब हसन, इक़बाल अहमद, प्रखर सैनी सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।