इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा ओजोन क्लब में आलू उत्पादक कृषकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल श्रवण कुमार ने की। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार चौधरी, कृषि रक्षा उप निदेशक डॉ. सतीश कुमार मलिक, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक नागेंद्र पाल सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ. अनन्त कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशरफ अली व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. आनंद कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इफको क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने किया। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के प्रयोग से लागत घटाने व उपज की गुणवत्ता बढ़ाने के तरीके किसानों को विस्तार से बताए। 100 से अधिक प्रगतिशील किसान इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने नैनो तकनीक को भूमि, जल और वायु प्रदूषण कम करने का कारगर उपाय बताया। इस कार्यक्रम में संजय सिंह, सतीश तोमर सहित अनेक किसान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।