भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अलीगढ़ मंडल को उत्तर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों का अगस्त 2025 का वेतन अब तक नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों को अपने परिवार चलाने और दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त के लंबित वेतन को तत्काल जारी करने, आउटसोर्स कर्मचारियों को निगम कर्मचारियों के समान लाभ देने और संविदा कर्मचारियों के लिए स्थायी वेतन नीति बनाने की मांग की। साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने की भी अपील की गई। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संविदा कर्मचारी आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शासन स्तर से संवेदनशील पहल की जाएगी ताकि कर्मचारियों को राहत मिले और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष चित्रेश अग्रवाल, मंत्री पूनम तौमर, अनिल चौधरी, शिवानी पाठक सहित अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे।