एएमयू में नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत मिस्टर जिम फिटनेस चैलेंज और संगोष्ठी की आयोजित
Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम क्लब में मिस्टर जिम फिटनेस चैलेंज प्रतियोगिता और प्रतिबंधित औषधियों व सप्लीमेंट्स के दुष्प्रभावों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एएमयू जिम्नेजियम के तीन दर्जन से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। मिस्टर जिम फिटनेस चैलेंज में 103 डिप्स और 22 चिन-अप्स का पुराना रिकॉर्ड बरकरार रहा। वहीं, पैरलल बार डिप्स में एमपीएड के छात्र पीयूष ठाकुर ने 41 अंक प्राप्त कर नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पिछले साल 19 सितंबर 2024 को तौफीक द्वारा बनाए गए 36 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर मजहर उल कमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की परिभाषा केवल शराब या मादक पदार्थों तक सीमित नहीं रह गई है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य की बुनियाद संतुलित जीवनशैली और नशामुक्त वातावरण है। फाइनल तक पहुंचने वाले प्रतिभागी में मोहम्मद शादाब, अली शान हैदर, साद इरशाद, सोहेल एजाज रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *