एसएमबी इंटर कॉलेज, रामघाट रोड, अलीगढ़ में जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बड़ी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कुल 6 विद्यालयों की छात्र-छात्राओं की टीमों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग, अलीगढ़ की 26 सदस्यीय बैंड टीम ने भाग लिया। टीम ने अनुशासन, तालमेल और आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुति दी और निर्णायक मंडल पर गहरी छाप छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।