श्री रामलीला गौशाला कमेटी रजि. के तत्वाधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल रजि. मथुरा द्वारा पंडित राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में अचलताल स्थित रामलीला मैदान पर श्री रामलीला मंचन किया जा रहा है। जिसमें कल मां काली जी का मेला अचलताल से प्रारंभ होकर अचल ताल रोड, पालीवाल स्कूल, हाथरस अड्डा, श्री गिलहराज जी महाराज हनुमान मंदिर, मदार गेट पुलिस चौकी, दुबे का पड़ाव, कंपनी बाग, मीरीमल प्याऊ, रेलवे रोड, माल गोदाम होते हुए जीटी रोड और रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के पूजन से हुई, जिसे अध्यक्ष विमल अग्रवाल और महामंत्री अरविंद अग्रवाल ने किया। मां काली जी का पूजन शैलेंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा और डॉ. पिल्ले द्वारा किया गया। जबकि आरती यजमान जयप्रकाश शर्मा सपरिवार ने की। मां काली जी का स्वरूप गोपाल जी बगीची अलीगढ़ के हिमांशु कुमार उर्फ पप्पू द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल अग्रवाल,सचिव अरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष टीएन मित्तल एड.,वित्त संयोजक अनु बीड़ी,संयोजक अर्जुन गोविंद,संयम पाराशर,ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग,आकाश अग्रवाल, सीए पीयूष अग्रवाल,भव्य अग्रवाल,राजेश गर्ग,सीबी कैटरर्स,प्रदीप उपाध्याय,पवन अग्रवाल,सह संयोजक डॉ. हर्ष गुप्ता,विशाल वार्ष्णेय,मयंक अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय,शिखर अग्रवाल मीरा सहित लोग उपस्थित रहे।