
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हाइकिंग एवं माउंटेनरिंग क्लब द्वारा आयोजित रिपब्लिक डे मैराथन 2023 आज संपन्न हुई । मैराथन में पुरुष वर्ग की 7 किलोमीटर एवं महिला वर्ग की 5 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 8:00 बजे से एथलेटिक्स ग्राउंड से प्रारंभ हुई । इसका उद्घाटन एएमयू के उप कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज एवं सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया गया । वीर क्रांतिकारियों की याद कर इस मैराथन में महिला एवं पुरुष के लगभग 300 प्रतिभागियों के साथ-साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईएएस , ने धावकों का उत्साह बढ़ाने हेतु उनके साथ दौड़ पूरी की । मैराथन के पुरुष वर्ग में सोहेल अंसारी, पुष्पेंद्र ,मोहम्मद कमर आबदीन तथा महिलाओं में कुमारी निधि चौधरी, शुभ लता कुमारी, एवं कुमारी दीक्षा आर्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। सभी अतिथियों का धन्यवाद अध्यक्ष डॉक्टर खुर्रम द्वारा किया गया । तथा आयोजन की व्यवस्था हाइकिंग एंड माउंटेनियरिंग के कोच मोहम्मद शहाब खान द्वारा संचालित की गई । कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में असिस्टेंट डायरेक्टर गेम्स कमेटी अरशद महमूद, एथलेटिक कोच रियाज़,महेवश खान, नवेद ,सोहेल फारुकी, सय्यद तुफैल उर रहमान, सरदार हुसैन रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में एथलेटिक्स के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीर उल्ला खान ,डॉ जमील अहमद, प्रोफेसर अमजद अली, डॉक्टर मोहम्मद अहमद डार सहित इफ्तिखार अहमद, अल्ताफ ,माजिद ,नसीम, रोहित, शिखर ,रवि आदि लोग उपस्थित थे ।