आर्यावर्त क्रिकेट कप जीत कर अलीगढ़ आने पर टीम का हुआ जोरदार स्वागत एवं सम्मान
Spread the love

आर्यावर्त बैंक द्वारा आयोजित आर्यावर्त बैंक क्रिकेट कप 2022 का फाइनल लखनऊ के एलडीए स्टेडियम में अलीगढ़ एवं सीतापुर के बीच रविवार को खेला गया। चेतन राज गुप्ता की कप्तानी में खेलते हुए अलीगढ़ ने सीतापुर को 5 विकेट से हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
टीम के अलीगढ़ आगमन पर सहायक महाप्रबंधक आर पी सिंह ने टीम सदस्यों का जोरदार स्वागत किया।बैंक के मीडिया प्रतिनिधि बी के पाठक ने विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि मैच का शुभारम्भ बैंक के अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी द्वारा किया गया उद्घाटन के पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं मैच के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।सीतापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया जिसे अलीगढ़ ने 18 ओवर में 5 विकेट शेष रहते प्राप्त कर यह मैच जीत लिया। अलीगढ़ की ओर से सर्वाधिक 35 रन केपी सिंह ने बनाए इशांत ने 34 रन प्रमोद ने 32 रन का योगदान दिया।मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज अलीगढ़ के नीतीश कुमार रहे।सीतापुर की ओर से पंकज यादव ने 55 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान पर अध्यक्ष अमिताभ बैनर्जी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी रणधीर कुमार, भगवान कौरवानी, के के सिंह , जी के सिंह , आरपी वर्मा , यू के वर्मा, अनिल कुमार,आलोक रावत आदि मोजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *