74 गणतंत्र दिवस समारोह पर देश भक्ति और वसंत पंचमी के रंग में झूमा हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल
Spread the love

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हैरीटेज स्कूल ताला नगरी के विशाल हरे भरे प्रागण में तिरंगे झंडे में बंधे हुए फूल खुलकर बिखरने का इंतजार कर रहे थे मौका था देश की शान तिरंगे को लहराकर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने का |

स्कूल के सचिव डाॅ राकेश नन्दन ने स्कूल के सयुक्त सचिव वी के चौधरी, प्रधानाचार्य मों आसिम रुमी, उप-प्रधानाचार्य शिव कुमार गौतम, वरिष्ठ शिक्षा प्रमुख रुपेन्द्र शर्मा एंवम सभी शिक्षकगणों के साथ ध्वाजारोहण किया। उन्होंने भारत माता के कर कमलों में द्वीप प्रज्जलित कर वीरो की फोटो पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और राष्ट्रीय तिरंगे को भावपूर्ण सलामी दी।स्कूल के प्रबंधक डाॅ राकेश नन्दन ने सम्बोधित करते हुए बताया कि संविधान का मतलव क्या होता है? और जो नियम हम अपने समाज के लोगों से चाहते हैं उन्हें सबसे पहले खुद अपनाना चाहिए।कार्यक्रमों का संचालन वैभव कुमार ने अपने कवि अंदाज में किया जिसे खूब सराहा गया।प्रोग्राम में स्कूल के शिक्षकगणों में रवेन्द्र, विनीत, गौरर्व, उज्जवल, वसीम, प्रदीप, शरद, दीपक, सत्येन्द्र, प्रवीण, अरुन, अंकुर, दिलीप, अजय, अभिषेक, शोभित, ललित शिक्षिकाओं में संचिता, कल्याणी, नीलम, गुंजन, स्मिता, कृति, अफशा, डिंपल, पूजा, नीतू, प्रीति, नैन्सी, कनिका, रितु, कु अम्रिता,वर्षा, डिम्पल, मोनिका आदि सभी शिक्षकगण उपस्थित हुए।साथ ही वंसत पंचमी का भी दिन भी था। माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एंव द्वीप प्रज्जवलित कर सभी ने माँ का आर्शीवाद लिया और बेर का भोग लगाया।इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में शामिल कक्षा-8 के सुरभी, तनिष्का, नंदनी, माही, कक्षा-9 के अंशिता, प्रतिष्ठा, सुप्रिया, शिवागी, स्वेता, छवि, तनीषा, मारवी, प्रग्या, ध्रुव, कक्षा -11 केे शैली ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *