श्री शिव शान्तेश्वर नव दुर्गा मंदिर शक्ति नगर नगला मसानी में मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नवीन मूर्तियों की स्थापना का कार्यक्रम बीते 26 जनवरी से चल रहा है। मंदिर के स्थापक स्वर्गीय श्री शिव दयाल कश्यप (प्रधान जी) के द्वारा किया गया था। आज श्री शिव शान्तेश्वर नव दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष विशन गुप्ता , महामंत्री गोपाल वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष शंकर लाल वार्ष्णेय ने बताया कि 28 जनवरी को श्री विग्रहो का नगर भ्रमण प्रातः 10:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा मध्य 1:00 बजे, 2:00 हवन एवं सुंदरकांड शाम को 5:00 बजे किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि कल 29 जनवरी को दिन रविवार दोपहर 1:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भक्त पहुँचकर प्रसाद ग्रहण करें। इस मौके पर विशाल गुप्ता,गोपाल वार्ष्णेय, शंकर लाल वार्ष्णेय, रामवीर सिंह,सुनील वार्ष्णेय, व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।