मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर और मनोरंजक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सभी सीनियर्स का तिलक लगा कर ओजास्व मिश्रा और भूमि बघेल ने स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सभी बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।”कभी अलविदा ना कहना “इन लाइनों को गुनगुनाते हुए सभी स्टाफ और बच्चों की आंखें नम हो गईं। शालिनी वशिष्ठ ने भी बहुत ही ममस्पर्शी कविता पाठ किया ।ये स्कूल के दिन बहुत याद आएंगे ,इन्हे हम जिंदगी भर भूल नही पाएंगे । कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी गई।कक्षा 12 के आदि चौहान, अंशु भारद्वाज और ऋतु ने भी बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी । अली अरशद ने खुद की लिखी शायरी जो स्कूल से रुकसती और उससे बिछड़ने का गम बयान कर रही थी। वैशाली मिस फेयरवेल और सनी मिस्टर फेयरवेल चुने गए । कार्यक्रम में अश्वन और नितिन का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन पल्लवी और भूमिका ने किया।