डी एस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Spread the love

धर्म समाज महाविद्यालय के प्यारेलाल सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया l रक्तदान शिविर में शांति नर्सिंग होम की टीम के सहयोग से लगाया गया l टीम में डॉ0संजय कुमार जैन के साथ नाजिश, अनजन मुखर्जी, अजमल एवं नरेंद्र कुमार शामिल रहे l शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया l प्राचार्य ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरणा दी कि आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है इसलिए आप सभी 6 माह के बाद रक्तदान करते रहना चाहिये. छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिविर में प्रतिभाग किया एवं 30 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया l शांति नर्सिंग होम की टीम द्वारा प्राचार्य का पटका एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया l साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉक्टर कृष्ण कुमार एवं डॉ रेखा तोमर के साथ-साथ एनसीसी प्रभारी डॉ मंजू सिंह एवं प्रोफेसर दिलीप गुप्ता,प्रो अंजुल सिंह , रसायन विज्ञान विभाग का भी पटका पहनकर सम्मान किया l शिविर में कार्यालय सहायक रविचंद्रा ने अपना रक्त समूह की जांच करवाई l इनके अलावा प्रोफेसर दिलीप गुप्ता ने भी अपने रक्त समूह की जांच कराई l टीम द्वारा छात्र – छात्राओं के जलपान की भी व्यवस्था की गईl शिविर में तनु चौधरी, जितेंद्र कुमार आदित्य कुमार,तनु मिश्रा ,कृष्णा निर्भर,कनिष्क गर्ग , सौरभ यादव, गोपाल शर्मा ,शुभम ,हिमांशु सैनी यथार्थ सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *