धर्म समाज महाविद्यालय के प्यारेलाल सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया l रक्तदान शिविर में शांति नर्सिंग होम की टीम के सहयोग से लगाया गया l टीम में डॉ0संजय कुमार जैन के साथ नाजिश, अनजन मुखर्जी, अजमल एवं नरेंद्र कुमार शामिल रहे l शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया l प्राचार्य ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरणा दी कि आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है इसलिए आप सभी 6 माह के बाद रक्तदान करते रहना चाहिये. छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिविर में प्रतिभाग किया एवं 30 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया l शांति नर्सिंग होम की टीम द्वारा प्राचार्य का पटका एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया l साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉक्टर कृष्ण कुमार एवं डॉ रेखा तोमर के साथ-साथ एनसीसी प्रभारी डॉ मंजू सिंह एवं प्रोफेसर दिलीप गुप्ता,प्रो अंजुल सिंह , रसायन विज्ञान विभाग का भी पटका पहनकर सम्मान किया l शिविर में कार्यालय सहायक रविचंद्रा ने अपना रक्त समूह की जांच करवाई l इनके अलावा प्रोफेसर दिलीप गुप्ता ने भी अपने रक्त समूह की जांच कराई l टीम द्वारा छात्र – छात्राओं के जलपान की भी व्यवस्था की गईl शिविर में तनु चौधरी, जितेंद्र कुमार आदित्य कुमार,तनु मिश्रा ,कृष्णा निर्भर,कनिष्क गर्ग , सौरभ यादव, गोपाल शर्मा ,शुभम ,हिमांशु सैनी यथार्थ सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।