भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ महानगर अलीगढ़ द्वारा विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हरीश सैनी (पार्षद) नगर निगम अलीगढ़ के नेतृत्व में मुख्य अतिथि जनरल बी,के, सिंह का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश गौतम (सांसद) प्रशांत सिंघल महापौर, कृष्ण प्रताप सिंह, लाला भैया जिलाध्यक्ष भाजपा इंजीनियर राजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा सुशील मित्तल, हेमंत गर्ग, बॉबी अगर्व्सल आलिख सैनी आदि मौजूद रहे.