विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मैरिस रोड स्थित एक होटल में समारोह का आयोजन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया), अलीगढ़ लोकल सेंटर व एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर (इंडिया) अलीगढ़ चैप्टर के तत्वावधान में किया गया । इस वर्ष का थीम “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधकता” और नारा “अभी कार्य करें और भविष्य को बचाएं – पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाएं।” पर आधारित था। ये जो हमारे ग्रह की विविधता और इसे सुरक्षित रखने के महत्व पर जोर देता है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में इं. हरि प्रकाश गुप्ता, निदेशक हिक्स थर्मामीटर्स, मानद अतिथि प्रो. मोहम्मद लुकमान खान, पूर्व कुलपति, लिंगया विश्वविद्यालय, फरीदाबाद और विशेष अतिथि सुबोध नंदन शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर की । इसके बाद सभी वक्ता मिस फातिमा कामिल, डॉ. अनवर ख्वाजा, जी. एम. नगर निगम, अलीगढ़ और इं. केके उपाध्याय क. प. ह. ने वक्ता के रूप में अपने-अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “हमारे देश की जैव विविधता हमारी धरोहर है, और इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम का समापन एएमयू तराना और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।जिससे पर्यावरण जागरूकता के लिए समर्पित ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को मजबूत किया और सभी के लिए एक स्थायी और हरित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता पर जोर दिया।