Akshaya Tritiya 22 अप्रैल 2023 को है. इस दिन कुछ मूल्यवान चीजें घर लाने से समृद्धि आती है लेकिन कुछ ऐसे चीजें हैं जो इस दिन घर से बाहर निकाल फेंके, नहीं तो मां रुठ जाती है.
1-झाड़ू
मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं झाडू. झाडू को लेकर शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं, इनका पालन न करने वाले लोग दुर्भाग्य को न्यौता देते हैं. अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी झाडू न रखें. इससे न सिर्फ घर की बरकत जाती है बल्कि आखा तीज पर मां लक्ष्मी की पूजा का फल भी नहीं मिलता |
2-फटे-कटे जूते चप्पल
फटे-कटे जूते चप्पल घर में होने से अलक्ष्मी का वास होता है जिससे दरिद्रता आती है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसे में इस तरह के जूते-चप्पलों को अक्षय तृतीया से पहले घर से बाहर निकाल फेंके, नहीं तो मां लक्ष्मी द्वार तक आकर लौट जाती है |
3-टूटे हुए बर्तन
Akshaya Tritiya से पहले टूटे हुए बर्तन भी घर से बाहर निकाल दें. टूटे हुए बर्तन घर में नकारात्मकता लाते हैं. इससे परिवार में अशांति आती है और जहां शांति नहीं होती वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.|
4-साफ-सफाई
बताया जाता हैं की ,अक्षय तृतीया पर शुभ चीजें घर लाने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन घर में रखे कूड़ेदान को गेट के बाहर अलग जगह रखें, मुख्य द्वार पर स्वच्छता बनाएं रखें, झूठे बर्तन, गंदे-बिना धुले कपड़े भी न रखें. इससे देवी रुष्ठ हो जाती हैं. |
5-सूखे हुए पौधे
जो पौधे घर में सूख गए हैं उन्हें जमीन के अंदर गाड़ दें या बहते पानी में प्रवाहित कर दें. सूखे पौधे घर में वास्तु दोष का कारण बनते हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो ये काम अक्षय तृतीया से पहले कर लें|