समाज कल्याण सेवा संस्थान के कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर गंगा सप्तमी पर्व पर मैया का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने गंगा मैया की आरती उतारी और भोग लगाया साथ ही कहा कि गंगा मैया के दर्शन मात्र से प्राणी के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस अवसर पर सभी भक्तों ने गंगा मैया की आरती ली तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया साथ ही गंगा मैया के जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेबी रानी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, मोहित शर्मा, प्रभात पंडित, आकाश पंडित, साक्षी पंडित, दिव्यांश गौड़, हेमंत गौड़, मयंक गौड़ एवं प्राची शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।