अमुवि ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नवनियुक्त एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को दी बधाई
Spread the love

एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारीयों का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष सलामत उल्लाह एवं सचिव डॉ. आज़म मीर खान के नेतृत्व में एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून से उनके कार्यालय पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी । पदाधिकारीयों के प्रतिनिधि मंडल में डॉ. एम नुरुउल अमीन, शाहबाज खान “शब्बू” , डॉ. रियाजुल हसन, जियाउर रब, इंजीनियर रेहान अहमद, राशिद मुस्तफा, तौफीक अहमद, तारिक खुर्शीद, काशिफ तारिक ,रईस अहमद, यासीन अहमद, किफायतुल्लाह ,हैदर नकवी उपस्थित थे । एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष सलामत उल्लाह ने एएमयू ऐसी विश्व विख्यात शिक्षण संस्था की पहली महिला कुलपति बनाए जाने पर राष्ट्रपति महोदया का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर महासचिव डॉ.आजम मीर खान ने कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि एएमयू ऐसी विश्व विख्यात शिक्षण संस्था में पहली महिला कुलपति जो इसी शिक्षण संस्था से शिक्षा ग्रहण कर अपने शैक्षिण कैरियर की शुरुआत की है । तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज की प्राचार्य ऐसे प्रशासनिक पद पर रह कर कार्य करते हुए आपके पठन पाठन , शोध एवं प्रशासनिक क्षमता से देश एवं दुनिया के अलीग भलीभांति परिचित हैं । एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन यूनिवर्सिटी को शिखर पर ले जाने हेतु कुलपति महोदया सहित यूनिवर्सिटी प्रसाशन का हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा । इस अवसर पर एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं वह इसी संस्था की देन है।इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आईपीएस मोहम्मद इमरान उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *